नई Maruti Swift अगले साल फरवरी में होगी लॉन्च, फिर दो महीने बाद आएगी Dzire!
Advertisement
trendingNow11706064

नई Maruti Swift अगले साल फरवरी में होगी लॉन्च, फिर दो महीने बाद आएगी Dzire!

Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आने वाले सालों में कई नए मॉडलों की लाने की योजना बनाई है. कंपनी इसी साल दिवाली के आसपास टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस लाएगी. फिर, अगले साल फरवरी तक नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक भी लॉन्च कर सकती है.

नई Maruti Swift अगले साल फरवरी में होगी लॉन्च, फिर दो महीने बाद आएगी Dzire!

Maruti Suzuki Upcoming Cars: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आने वाले सालों में कई नए मॉडलों की लाने की योजना बनाई है. कंपनी इसी साल दिवाली के आसपास टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस लाएगी. फिर, अगले साल फरवरी तक नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक भी लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी 2024 नई स्विफ्ट लॉन्च करने के बाद अगली पीढ़ी की डिजायर को अप्रैल-मई 2024 तक लाया जा सकता है.

दोनों मॉडलों के ज्यादा बेहतर डिजाइन, अपमार्केट इंटीरियर और अधिक फ्यूल एफिशिएंट पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है. फिलहाल, कार निर्माता की ओर से अभी तक नई 2024 मारुति स्विफ्ट और डिज़ायर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉडल्स को टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ नए 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस किया जा सकता है, जिससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई स्विफ्ट और डिजायर माइलेज के मामले में सभी कारों को पछाड़ सकती हैं. दोनों का माइलेज लगभग 35-40kmpl (ARAI-सर्टिफाइड) हो सकता है. 2024 मारुति स्विफ्ट और डिजायर के निचले वेरिएंट्स में मौजूदा 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन मिल सकते हैं. इनमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिए जाने की उम्मीद है.

इंटीरियर में नया स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ओटीए (ओवर-द-एयर अपडेट) और सुजुकी वॉयस असिस्ट मिल सकता है. नई 2024 मारुति स्विफ्ट में नया फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लीक हेडलैंप, रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, फॉक्स एयर वेंट, ब्लैक-आउट पिलर, रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिल सकता है. इसमें ज्यादा एंगुलर स्टांस मिलन की संभावना है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news