इस SUV ने कर दी Kia Seltos की हालत पतली! बिक्री में उड़ा दिए होश
Advertisement
trendingNow11859971

इस SUV ने कर दी Kia Seltos की हालत पतली! बिक्री में उड़ा दिए होश

SUV Sales: किआ सेल्टोस का हाल ही में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अगस्त में यह 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयवी रही है.

Maruti Grand Vitara

SUV Sales In August: भारत में एसयूवी की अच्छी बिक्री हो रही है. लोग एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं. अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 SUV में ब्रेजा (Brezza), पंच (Punch), क्रेटा (Creta), फ्रोंक्स (Fronx), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), वेन्यू (Venue), सेल्टोस (Seltos), स्कॉर्पियो क्लासिक/एन (Scorpio Classic/N), बोलेरो (Bolero) और नेक्सन (Nexon) शामिल हैं. इनमें से किआ सेल्टोस ऐसी एसयूवी है, जिसका हाल ही में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था, जिसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए थे. इससे कंपनी को उम्मीद थी कि एसयूवी की बिक्री बेहतर होगी, जो हुई भी है लेकिन इसके बावजूद अगस्त महीने में यह 7वें नंबर (एसयूवी बिक्री में) पर रही. मारुति ग्रैंड विटारा भी इससे ज्यादा बिकी है.

टॉप-10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी (SUV Sales In August) 

  1. Maruti Brezza- 14572 यूनिट्स की बिक्री हुई
  2. Tata Punch- 14523 यूनिट्स की बिक्री हुई
  3. Hyundai Creta- 13832 यूनिट्स की बिक्री हुई
  4. Maruti Fronx- 12164 यूनिट्स की बिक्री हुई
  5. Maruti Grand Vitara- 11818 यूनिट्स की बिक्री हुई
  6. Hyundai Venue- 10948 यूनिट्स की बिक्री हुई
  7. Kia Seltos- 10698 यूनिट्स की बिक्री हुई
  8. Mahindra Scorpio Classic/N- 9898 यूनिट्स की बिक्री हुई
  9. Mahindra Bolero- 9092 यूनिट्स की बिक्री हुई
  10. Tata Nexon- 8049 यूनिट्स की बिक्री हुई

अगर इस चार्ट पर ध्यान दें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से क्रेटा, ग्रैंड विटारा और सेल्टोस इसमें शामिल हैं. इसमें क्रेटा टॉप पर रही, ग्रैंड विटारा दूसरे नंबर पर और सेल्टोस तीसरे नंबर पर रही. यानी, कहा जा सकता था कि सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन आने से इसकी बिक्री बेहतर तो हुई है लेकिन इसके बावजूद बीते अगस्त महीने में ज्यादातर लोगों ने क्रेटा और ग्रैंड विटारा को चुना.  

Trending news