इस सस्ती कार ने दिया Maruti Grand Vitara से भी ज्यादा माइलेज! लेकिन ड्राइविंग का मजा हो जाता है कम
Advertisement
trendingNow11391276

इस सस्ती कार ने दिया Maruti Grand Vitara से भी ज्यादा माइलेज! लेकिन ड्राइविंग का मजा हो जाता है कम

Mileage: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये तक जाती हैं. कंपना का दावा है कि इसका स्ट्रान्ग हाइब्रिड वर्जन 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है. 

इस सस्ती कार ने दिया Maruti Grand Vitara से भी ज्यादा माइलेज! लेकिन ड्राइविंग का मजा हो जाता है कम

Mileage Test: भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार बचने वाली कंपनी है. इसके पास बड़ा पोर्टफोलियो है. कंपनी ने हाल ही में ग्रैंड विटारा मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया है, यह इसका फ्लैगशिप मॉडल है और भारत में सबसे महंगा है. वहीं, दूसरी ओर कंपनी का बेस मॉडल ऑल्टो है. हालांकि, किसी भी तरह से ग्रैंड विटारा और ऑल्टो का कोई मुकाबला नहीं है. दोनों ही अलग-अलग उद्देश्य वाले मॉडल हैं लेकिन एक कंपनी का सबसे महंगा मॉडल (ग्रैंड विटारा) है और दूसरा कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल (ऑल्टो) है. ग्रैंड विटारा के टॉप वेरिएंट की कीमत में 4 से 5 ऑल्टो आ सकती हैं.

कीमत और क्लेम्ड माइलेज

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये तक जाती हैं. कंपना का दावा है कि इसका स्ट्रान्ग हाइब्रिड वर्जन 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है. यह ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं, ऑल्टो रेंज में दो मॉडल- ऑल्टो800 और ऑल्टो के10 है. ऑल्टो800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये और ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.84 लाख रुपये तक जाती है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है. कंपनी दावा करता है कि ऑल्टो के10 प्रति लीटर पेट्रोल पर 24.90KM तक का माइलेज दे सकती है.

रियल माइलेज

यह तो कंपनी द्वारा दावा किए गए आंकड़े हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रियल वर्ल्ड में यह दोनों कारें कितना माइलेज दे सकती हैं? नहीं जाते हैं तो चलिए हम बताते हैं. गगन चौधरी यूट्यब चैनल पर एक वीडियो है, जिसमें ग्रैंड विटारा और ऑल्टो के10 का माइलेज टेस्ट किया गया है. दोनों कारों को शहर और हाईवे, दोनों जगह पर साथ में चलाया गया और फिर देखा गया कि किसने कितना माइलेज दिया. वीडियो में दावा किया गया कि ऑल्टो ने रियल वर्ल्ड में 26.6KMPL का माइलेज दिया जबकि ग्रैंड विटारा ने 24KMPL माइलेज दिया. देखिए वीडियो-

ड्राइविंग एक्सपीरियंस

हालांकि, यहां गौर करने वाली बात यही है कि इन दोनों कारों का ड्राइविंग एक्सपीरियंस अलग है और इनके ग्राहक भी अलग हैं. ऑल्टो बेसिक फीचर्स के साथ छोटी कार है जबकि ग्रैंड विटारा, मारुति की सबसे लग्जरी कार है. स्वाभाविक है कि ग्रैंड विटारा को चलाने में ज्यादा फन होगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news