uttara phalguni nakshatra: प्रेमी-मिलनसार होते हैं इस लक्षत्र वाले, विश्वासघात नहीं करते पसंद
Advertisement
trendingNow11726890

uttara phalguni nakshatra: प्रेमी-मिलनसार होते हैं इस लक्षत्र वाले, विश्वासघात नहीं करते पसंद

uttara phalguni nakshatra famous personalities: इस नक्षत्र में जन्मे लोग प्रेमी और मिलनसार होते हैं. सबको साथ लेकर चलने की कला इनके अंदर बहुत होती है. किसी का कष्ट देखकर यह स्वयं दुखी हो जाते हैं, इसलिए यह बहुत मददगार होते हैं और मुसीबत में लोगों के काम आने वाले होते हैं.

नक्षत्र

uttara phalguni nakshatra career: बारहवें नक्षत्र का नाम है उत्तराफाल्गुनी. उत्तरा फाल्गुनी का अर्थ किसी मंच, दीवान, चारपाई या तखत के पिछले दो पाए हैं. अगले और पिछले पायों के कारण ही फाल्गुनी नक्षत्र को दो भागों पूर्वा और उत्तरा में विभाजित किया गया है. इस नक्षत्र में बहुत सी बातें पूर्वा फाल्गुनी से मिलती-जुलती हैं. विश्राम, ताजगी और ऊर्जा को पुनः प्राप्त करने का प्रयास उत्तराफाल्गुनी के लोगों का गुण होता है. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के कार्य को समझने के लिए पहले मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से समझना होगा. 

जिस तरह मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैंग हो जाए या बहुत स्लो काम करने लगे तो हम उसे रीस्टार्ट कर देते हैं. ऐसा करने से वह ठीक से चलने लगता है. जिस तरह रात्रि विश्राम के बाद व्यक्ति सुबह फ्रेश होकर उठता है, उसी तरह का गुण उत्तरा फाल्गुनी का नक्षत्र का होता है कि पुनः काम पर चलने के लिए ऊर्जावान होना. इस नक्षत्र के देवता अर्यमा होते हैं. यह सूर्य के भाई हैं. अर्यमा को दया, करुणा, अनुग्रह, कृपा सहयोग देने वाला देवता माना गया है. यह नक्षत्र सिंह राशि और कन्या राशि दोनों को जोड़ने वाला होता है, इसलिए जिन लोगों की सिंह या कन्या राशि है उनका उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र हो सकता है. 

क्वालिटी 

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे लोग प्रेमी और मिलनसार होते हैं. सबको साथ लेकर चलने की कला इनके अंदर बहुत होती है. किसी का कष्ट देखकर यह स्वयं दुखी हो जाते हैं, इसलिए यह बहुत मददगार होते हैं और मुसीबत में लोगों के काम आने वाले होते हैं. जैसे दो लोग विवाद कर रहे हों तो उत्तराफाल्गुनी वाले विवाद को खत्म कराने का ही प्रयास नहीं करेंगे, बल्कि अंत में यह कोशिश भी होगी कि दोनों लोग हाथ मिलाएं, गले मिलें और गिले-शिकवे दूर करें. 

ये लोग ज्यादा चकाचौंध में नहीं फंसते हैं. इनका सीधा सिद्धांत होता है- सादा जीवन उच्च विचार. इन लोगों को पेड़-पौधों के साथ रहना बहुत पसंद होता है, इसलिए यह अपने घर में पेड़-पौधे लगाने का पूरा प्रयास करते हैं. ये लोग इमोशनल हठी होते हैं या यू कहें कि पूर्वाग्रह जल्दी पाल लेते हैं. इन्हें किसी चीज का प्रलोभन देकर विश्वासघाती नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि यह विश्वासघात को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. ऐसी बात करने पर यह क्रोधित हो जाते हैं. ये लोग ब्रांडिंग करने में बहुत कुशल होते हैं. अपनी कंपनी का प्रचार-प्रसार करते हुए जन-जन तक पहुंच बनाने की काबिलियत रखते हैं.

purva phalguni nakshatra: काफी भाग्यशाली होते हैं इस नक्षत्र में जन्में लोग, समाज में प्राप्त करते हैं विशेष सम्मान
mantra therapy: इस मंत्र के जाप से शरीर के हर दर्द-पीड़ा होते हैं छूमंतर, जानें क्या है विशेषता

 

Trending news