Shradh 2023: इस साल कब से शुरू होंगे श्राद्ध? जरूर जान लें पितृ पक्ष से जुड़ी ये बेहद जरूरी बात!
Advertisement
trendingNow11587062

Shradh 2023: इस साल कब से शुरू होंगे श्राद्ध? जरूर जान लें पितृ पक्ष से जुड़ी ये बेहद जरूरी बात!

Shradh 2023: श्राद्ध पक्ष का समय हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इन 15 दिनों के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म, तर्पण- पिंडदान किए जाते हैं. इस साल पितृपक्ष शुरू होने को लेकर एक बात जरूर जान लेना चाहिए.

फाइल फोटो

Pitru Paksha 2023 Dates in Hindi: हिंदू धर्म में पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध कर्म पिंडदान तर्पण कार्य किए जाते हैं. यह दिन पितरों का ऋण चुकाने का सर्वोत्तम समय होता है. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हैं और 15 दिनों तक कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं. 2023 में पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं और 14 अक्टूबर को समाप्त होंगे. इस दौरान लोग रोज तर्पण करते हैं और जिस तिथि में उनके पूर्वजों की मृत्यु होती है उस दिन श्राद्ध किया जाता है. श्राद्ध पक्ष में ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है. दान-पुण्‍य किया जाता है. गाय, कौआ और कुत्‍ते को भोजन दिया जाता है. मान्‍यता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्‍मा प्रसन्‍न होती है. 

1 महीने देरी से शुरू होंगे पितृपक्ष 

साल 2023 में अधिक मास होने के कारण सावन का महीना 30 दिन की बजाय 60 दिन का होगा. इस कारण पितृ पक्ष भी देरी से शुरू होगा. आमतौर पर पितृपक्ष सितंबर महीने में शुरू होकर सितंबर महीने में ही खत्म हो जाते हैं लेकिन इस साल सितंबर के आखिर से यानी कि 20 सितंबर 2023 से पितृ पक्ष शुरू होंगे और 14 अक्टूबर 2023 को समाप्‍त होंगे. इन 15 दिनों के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. 

2023 में पितृ पक्ष की तिथियां

29 सितंबर पूर्णिमा श्राद्ध
30 सितंबर प्रतिपदा श्राद्ध
1 अक्टूबर द्वितीया श्राद्ध
2अक्टूबर तृतीया श्राद्ध
3 अक्टूबर चतुर्थी श्राद्ध
4 अक्टूबर पंचमी श्राद्ध
5 अक्टूबर षष्ठी श्राद्ध
6 अक्टूबर सप्तमी श्राद्ध
7 अक्टूबर अष्टमी श्राद्ध
8 अक्टूबर नवमी श्राद्ध
9 अक्टूबर दशमी श्राद्ध
10 अक्टूबर एकादशी श्राद्ध
11 अक्टूबर द्वादशी श्राद्ध
12 अक्टूबर त्रयोदशी श्राद्ध
13 अक्टूबर चतुर्दशी श्राद्ध
14 अक्टूबर अमावस्या श्राद्ध

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news