आपको चुंबक बना देगा रोज सुबह किया गया ये काम, चौतरफा से खिंचकर आएगा पैसा!
Advertisement
trendingNow11729156

आपको चुंबक बना देगा रोज सुबह किया गया ये काम, चौतरफा से खिंचकर आएगा पैसा!

Dhan Prapti Ke Upay : जल्‍दी अमीर बनने के लिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में कुछ तरीके बताए गए हैं. धन प्राप्ति के इन उपायों से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और अपार धन देती हैं. 

फाइल फोटो

How to become rich: हर व्‍यक्ति की अपनी खूबियां और खामियां होती हैं, साथ ही उसके कर्म और भाग्‍य भी तय करते हैं कि वह कैसा जीवन जिएगा. कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी व्‍यक्ति को सुखी-समृ‍द्ध जीवन नहीं मिल पाता है तो उसके लिए धर्म-ज्‍योतिष में बताए गए उपाय आजमाकर देखे जा सकते हैं. ये उपाय व्‍यक्ति की कुंडली के ग्रह दोषों को दूर करते हैं, मां लक्ष्‍मी की कृपा दिलाते हैं, जिससे आर्थिक तंगी दूर होती है. धन की आवक बढ़ती है. आज हम धन प्राप्ति के कुछ ऐसे ही अचूक उपाय जानते हैं.  

अमीर बनने के अचूक तरीके 

देवी-देवताओं की कृपा दिलाने, कुंडली के ग्रह-दोषों को दूर करके अमीर बनने में कुछ मंत्र बहुत कारगर साबित होते हैं. इन मंत्रों में बहुत ताकत होती है, जो जल्‍द ही असर दिखाते हैं. 

- धन प्राप्ति का बहुत अच्‍छा तरीका है कि हर सोमवार को पूरे श्रद्धा-भाव से भगवान शिव की आराधना करें. इसके लिए शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का कच्‍चे दूध मिश्रित जल से अभिषेक करें. इसके बाद अभिमंत्रित रूद्राक्ष की माला से 'ऊँ सोमेश्वराय नम:' का 108 बार जाप करें. साथ ही हर पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्र देव को अर्ध्य दें. इससे आपके करियर में बहुत तरक्‍की होगी, आय बढ़ेगी. 

- यदि बार-बार धन हानि हो रही है, घर में पैसा नहीं टिक रहा है तो किसी भी सोमवार या शनिवार शनिवार को थोड़े से गेहूं में 11 पत्ते तुलसी और 2 दाने केसर के डाल कर पिसवा लें. फिर इस आटे को आटे के डिब्‍बे में मिला लें और उससे बनी रोटियां खाएं. आपके घर में मां लक्ष्मी हमेशा वास करेंगी और तेजी से धन की आवक बढ़ेगी. आपके आर्थिक हालात बेहतर होते जाएंगे. ये उपाय कुछ महीनों तक आजमाएं. 

- पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से मां लक्ष्‍मी और त्रिदेव- ब्रह्मा, विष्‍णु, महेश प्रसन्‍न होते हैं. कुंडली के कई दोष दूर होते हैं. जीवन की समस्‍याएं, बाधाएं दूर होती हैं, जीवन में सुख-समृद्धि आती है. 

- धन प्राप्ति का एक और अच्‍छा उपाय है कि मिट्टी के पात्र में सोने या चांदी का सिक्‍का लाल कपड़े में बांधकर रख दें. फिर उस मिट्टी के बर्तन को ऊपर तक धान या गेंहू या चावल से भर दें. इस पात्र को घर के वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) में रख दें. इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा से घर में कभी धन और धान्‍य की कमी नहीं होगी. 

- हर शुक्रवार के मां लक्ष्‍मी की पूजा करें. पूजा में सोने का कोई भी गहना साफ करके रखें. उस पर केसर का तिलक लगाएं, फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. साथ ही 'ॐ लक्ष्मीपतये नमः' मंत्र का 108 बार जप करें. इससे बहुत धन लाभ होगा. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news