MCD Election 2022: एमसीडी में वार्ड 78 सीताराम बाजार पुरानी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार रफिया माहिर (Rafia Mahir) की ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह राजनीति नहीं जानती लेकिन एक लंबे समय से वो सोशल वर्क करती चली आ रही हैं, जिसमें रफिया ने दिल्ली में कई सरकारी विभागों और एनजीओ के साथ बच्चों और महिलाओं के लिए काम किया है. वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) से तालीम हासिल कर रफिया ने बिना राजनीति किए अपनी तालीम का लोगों के लिए सही इस्तेमाल किया है. इस ख़बर को कवर किया है दिल्ली से ज़ी मीडिया के संवाददाता चंगेज अय्यूबी ने...