Wedding Tractor: आधुनिक मोटर और गाड़ियों की इस दुनिया में आज कल की दुल्हनें महंगी-महंगी गाड़ियां और हेलीकॉप्टर जैसी डोलियों में सवार होकर ससुराल जाना पसंद करती हैं. वहीं आज कल के दूल्हे भी महंगी गाड़ियों और हेलिकॉप्टर में ही बारात लेकर जाना पसंद करते हैं. लेकिन आज हम बारात में डोली के रूप में सजकर गए जिस जहाज़ की बात कर रहे हैं वो असल में किसान का जहाज है. जी हाँ हम किसान के जहाज ट्रैक्टर की बात कर रहे हैं जो सज-धज कर दूल्हा बने गुहणा गाँव के संजू की बारात में बड़े शान से निकला. वहीं जब शादी के बाद विदाई की बारी आई तो दुल्हन ने भी पीछे खड़े महंगी गाड़ियों को छोड़ ट्रैक्टर पर सवार हो गई. और फिर विदा होकर अपने ससुराल पहुंची. देखें वीडियो