Shocking report by United nations, more than 3 lakh people killed in Syria war United nations ने सीरिया को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला डेटा दुनिया के सामने रखा है. यह डेटा काफी डरावना है. क्योंकि उस डेटा में बताया गया है कि पिछले 10 सालों से चल रहे सीरिया गृहयुद्ध में तकरीबन 3 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी. साल 2011 से सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध ने इतने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जितना किसी देश की आबादी भी नहीं होगी. इस गृहयुद्ध की शुरूआत लोकतांत्रिक सुधारों की मांग को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के साथ शुरू हुआ था जो बाद में हिंसक संघर्ष में बदल गया. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था के मुताबिक मृतकों में 21,000 बच्चे तथा 13,000 महिलाएं शामिल हैं. अरब देशों में सीरिया से पहले मिस्र, ट्यूनीशिया, यमन, लीबिया और बहरीन जैसे मुल्क भी ऐसे प्रदर्शनों के गवाह बने थे, जिन्हें "अरब क्रांति" का नाम दिया गया था. इन प्रदर्शनों के चलते दशकों से हुकूमत कर रहे कुछ अरब नेताओं को अपनी राजशाही सत्ता भी गंवानी पड़ी थी. हालांकि, सीरिया में संघर्ष जल्द ही एक संपूर्ण गृहयुद्ध में तब्दील हो गया, जिसने लाखों लोगों की जान ले ली और मुल्क के एक बड़े हिस्से को तबाह कर दिया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.