Pakdauva Vivah in Bihar: साल 2018 में श्रद्धा कपूर की एक फिल्म रिलीज हुई थी, उसका नाम था. 'स्त्री' हममें से ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म को देखा और काफी पसंद भी किया. ये अपने टाइप की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में स्त्री चंदेरी शहर के लड़कों को उठाकर अपनी साथ लेकर चली जाती थी. लेकिन आज मैं आपको कोई फिल्म की कहानी नहीं सुनाने वाला ये एक हकीकत है, जिसकी वजह से एक बार फिर बिहार के लड़के खौफ में जिंदगी जीने को मजबूर हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि फिल्म में स्त्री लड़कों को खुद उठाती थी, और यहां स्त्री के घऱवाले लड़कों को उठाते हैं. अब आप तो समझ ही गए होंगे कि मैं किस की बात कर रहा हूं, जी हां मैं बात कर रहा हूं. पकड़ौआ शादी की पकड़ौआ शादी 80 के दशक में काफी चर्चित रहा लेकिन वक्त के साथ-साथ इसमें कमी देखी जानी लगी. लेकिन इस बार बिहार में हजारों की संख्या में जब लड़कों को सरकारी नौकरी मिली है तो एक बार फिर बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह की बात शुरू हो गई. इस साल कई ऐसे केस सामने आए, जिसमें बीपीएससी के टीचर्स को पकड़कर उनकी जबरदस्ती शादी करवा दी गई है.