India’s 75 Years of Independence: टीपू सुल्तान ऐसे राजा थे, जिसने अपने शासनकाल में तरह-तरह के प्रयोग किए हैं. चाहे बात प्रशासनिक बदलाव की करें या युद्ध क्षमता में बेहतरीन इजाफा करने की. टीपू सुलतान ने हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव किए हैं. इन्हीं प्रयोग और बदलावों के बीच टीपू सुल्तान और उनके पिता ने मिसाइल रॉकेट का आविष्कार किया. मिसाइल रॉकेट का आविष्कार टीपू सुल्तान के पिता के आदेश पर हुआ था. टीपू सुल्तान के पिता हैदर अली के पास 50 से अधिक रॉकेटमैन थे. यह रॉकेटमैन रॉकेट चलाने के एक्सपर्ट थे, युद्ध के दौरान ये ऐसे निशाने लगाते थे, कि विरोधियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था. देखें पूरी खबर