Himachal Pradesh: छुद्रा स्कूल में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर स्कूली बच्चों का एक अनोखा प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन से मिला. इस दौरान लंबे समय से स्कूल में शिक्षकों की तैनाती न होने पर स्कूली बच्चों की प्रभावित हो रही पढ़ाई से परेशान एक अभिभावक उपायुक्त के सामने फूट फूटकर भी रोने लगा. अभिभावकों ने बताया कि स्थायी शिक्षकों के अभाव में स्कूली बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है. इससे परेशान होकर स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने अठारह मई से अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. अभिभावकों की सरकार और प्रशासन से यही मांग है कि जब तक स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं होती है तब तक बच्चों को स्कूल में नहीं भेजा जाएगा.