Who is Namra Qadir: अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम में सोशल मीडिया पर अपना नाम बनाने वाली YouTuber & Influencer नमरा कादरी (Namra Qadir) अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर नमरा कादरी ने ऐसे क्या कर दिया, जिससे उसे हवालात की हवा खानी पड़ी, मामला है साइबर सिटी गुरुग्राम का जहां एक हनी ट्रेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है. दरअसल गुरुग्राम के बादशाहपुर में रहने वाले बिजनेसमैन ने थाना 50 में शिकायत दी थी कि दिल्ली की रहनी वाली नमरा कादरी व उसके पति मनीष ने उसे झूठे मामले में फंसाने की बात कह ब्लेक मैल कर रहे है और अब तक उससे 80 लाख रुपए वसूल भी कर लिए है. बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोप सही निकला. इस पर पुलिस ने यूट्यूबर नमरा कादरी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मनीष बेनीवाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. शिकायत कर्ता ने पुलिस को बताया कि वह बिजनेस के सिलसिले में नमरा कादरी से मिला था. धीरे-धीरे उनकी मुलाकात दोस्ती में बदल गई. एक दिन नमरा ने उसे बुलाया. जब वह पहुंचा तो नमरा ओर उसका पति मनीष उसे एक होटल में ले गए. जहां सुबह नमरा ने उसे ब्लेक मेल करते हुए मंहगे गिफ्ट ले लिए ओर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. पहले तो वह डर गया और लगभग 80 लाख रूपए उन्हें दे दिए, लेकिन उनकी मांग बढ़ती ही गई, जिसके बाद वह पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.