Hardoi News: हरदोई के रहने वाले शफीक ने पेट्रोल के बढ़ते कीमतों से परेशान होकर एक साइकिल खरीदी थी लेकिन बढ़ती उम्र के साथ साइकिल में पैडल मारना भी मुश्किल भरा हो रहा था, तभी शफीक के दिमाग में आया कि क्यों ना एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई जाए, जिसके बाद शफीक ने नई इलेक्ट्रिक साइकिल के निर्माण के लिए समान जुटाना शुरू कर दिया. शफीक के पास समान आने के बाद ई-साइकिल को बनाकर तैयार कर दिया. यह साइकिल अन्य लोगों की अपेक्षा में काफी तेज चलती है. इसमें एक मोटर भी फिट है साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एक लिथियम बैटरी को भी लगाया गया है. शफीक की मेहनत व लगन से इलेक्ट्रिक साइकिल बनकर तैयार हो गई है, जो कि शहर से लेकर गांव तक चर्चा का विषय बनी हुई है.शफीक जब इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर सड़कों से निकलते हैं तो हर कोई शफीक को देखकर दंग रह जाता है. शफीक जहां रुक जाते हैं वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.