Inflation rates in Pakistan: एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी तरफ लगातार बढ़ती महंगाई इन दोनों से ही गरीब से लेकर आम आदमी तक परेशान है. और इसका असर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी दिख रहा है. ख़बर है कि पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब सूबे के बाक़ी हिस्सों में आयी बाढ़ तबाही मचा रही है. जिसके सबब कई सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल आ गया है. सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों ने, पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया है.जिसमें टमाटर 500 रुपये किलो, प्याज़ 400 रुपये किलो और आलू की क़ीमत 120 रुपये पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में खाने पीने की चीज़ो की कीमतों में और इज़ाफा होगा. क्योंकि बाढ़ के सबब बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. लिहाज़ा इस मुश्किल से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है.ख़बर है कि पाकिस्तान सरकार वाघा बार्डर के जरिए भारत से प्याज और टमाटर इंपोर्ट करने पर गौर कर रही है.