Varanasi News: वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के अद्रिका होटल में कुछ लोगों ने पनीर ऑर्डर किया, लेकिन उन्हें पनीर की प्लेट में चिकन मिल गया. इस बात से सभी काफी नाराज हो गए और होटल में हंगामा मचा दिया. होटल के तमाम कर्मी उनसे अपनी गलती के लिए माफी मांगते रहे लेकिन वह लोग वीडियो बनाकर होटल कर्मियों से लगातार बदतमीजी करते दिखे. शिवपुर बाइपास पर स्थित सपा नेता के होटल में खाने में पनीर का ऑर्डर करने पर पनीर के प्लेट में चिकन परोस दिया गया. होटल में कंपनी की मीटिंग के लिए नौ लोग रुके हुए थे. होटल में रुके लोगों ने रेस्टोरेंट जाकर खाने में पनीर का ऑर्डर दिया था. लेकिन पनीर की जगह चिकन आने पर लोगों ने होटल कर्मियों पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और होटल कर्मियों से जमकर बहसबाजी की. होटल के इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये पूरा मामला वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के अद्रिका होटल का है.