Bhupendra Patel: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एतिहासिक जीत के बाद आज क़रीब 2 बजे 'भूपेंद्र पटेल' सीएम पद की शपथ लेंगे, इसके साथ ही वह गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप अपना कार्यभार संभालेंगे, आपको बता दें कि वह पाटीदार समाज से ताल्लुक रखते हैं और लगातार दो बार सीएम बनने वाले वह इस समाज से पहले नेता हैं, पिछले साल उन्होंने विजय रूपाणी की जगह गुजरात की कुर्सी संभाली थी, इस बार के विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों में 156 सीट अपने नाम कर इतिहास रच दिया था, इस शपथ ग्रहण में पीएम मोदी के साथ साथ बीजेपी के तमाम नेता शामिल होंगे, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे, सीएम का शपथ ग्रहण गुजरात के गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में होगा.