Bhojpuri Singer Devi: राजधानी पटना के बापू सभागार में कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी. इस मौके पर भोजपुरी की फेमस गायिका देवी अपनी प्रस्तुति दे रही थी. गायिका देवी ने रघुपति राघव राजा राम गीत गाना शुरू किया. इसके बाद जैसे ही 'ईश्वर अल्लाह तेरे नाम' लाइन देवी के तरफ से गाया गया. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध शुरू कर दिया और कार्यक्रम में रुकावट डालने की कोशिश की. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि "स्टेज पर यह गीत नहीं गाया जाए. कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ, आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं हंगामा के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी चौबे और उनके पुत्र शाश्वत चौबे को मोर्चा संभालना पड़ा. मंच से अश्वनी चौबे ने अपने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की. इसके बाद भोजपुरी गायिका देवी को मंच से माफी मांगना पड़ा. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि "हमने किसी को हर्ट करने के लिए यह गीत नहीं गया है. यदि किसी को तकलीफ हुई है तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं.