अपने सेगमेंट में यह बाइक होंडा के ही यूनिकॉर्न और एक्सब्लेड को टक्कर दे सकती है, जबकि दूसरी कंपिनयों की बात करें तो यह बजाज के पल्सर-150, पल्सर एनएस-150, पल्सर-एन 150, हीरो के एक्सट्रीम 160, सुजुकी के जिक्सर-150, टीवीएस के अपाचे-160 को सीधे टक्कर दे सकी है.
बाइक में हेड लैंप में कोई ख़ास बदलाव नहीं है. ये SP shine 125 जैसा ही रखा गया है.
बाइक में 162 cc का इंजन लगा है. इसमें किक स्टार्ट का भी आप्शन दिया गया है. इंजन की नीचे कऊल का प्रयोग किया गया है.
बाइक में 12 लीटर का fuel टैंक लगा है, इंजन पूरी तरह E-2 टेकनिक पर आधारित है.. इसमें एथनोल मिले पेट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बाइक के बैक लुक भी काफी आकर्षक है. बैकलाइट में थोड़ा-थोड़ा पल्सर जैसा सिग्नेचर बैकलाइट का लुक आ रहा है लेकिन ये उसका थोड़ा अडवांस वर्शन लग रहा है.
बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है. हालाँकि इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है.
बाइक का माइलेज और अधिकतम स्पीड अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत 45 से 50 किमी प्रति लीटर हो सकती है. वहीं स्पीड की बात करें तो अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है जबकि डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.21 लाख रुपये है. अगर इसके ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो लगभग 1.35 से 1.40 लाख के आसपास आएगी. अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत अलग हो सकती है.
होंडा की यह SP 160 बाइक पूरी तरह SP Shine 125 c पर आधारित है. लुक और डिजाइन में बिल्कुल वैसी ही दिखती है. एसपी शाईन 125 इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है, जिसकी लोकप्रियता और ग्राहकों के भरोसे का फायदा कंपनी अब 160 सेगमेंट में भी उठाना चाह रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़