Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि सरयू नदी में पती पत्नी नहा रहे हैं तभी वहां कुछ लोग आते हैं. पती को पत्नी से अलग करते हैं. और उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं.
Trending Photos
Viral Video: उत्तर प्रदेश के अयोद्या में मौजूद सरयू नदी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक जोड़ा नदी में नहा रहा था तभी उसने रोमांस करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां भीड़ पहुंची और उसने जोड़े के नहाने पर सवाल खड़ा किया. लोगों ने आदमी को पकड़ कर पीटा भी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अयोध्या: सरयू में स्नान के दौरान एक आदमी ने अपनी पत्नी को किस कर लिया. फिर आज के रामभक्तों ने क्या किया, देखें: pic.twitter.com/hG0Y4X3wvO
— Suneet Singh (@Suneet30singh) June 22, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सरयू नदी में पती पत्नी नहा रहे हैं तभी वहां कुछ लोग आते हैं. पती को पत्नी से अलग करते हैं. और उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान लाल जोड़े में पत्नी अपने पति को बचाने की कोशिश करती है लेकिन लोग नहीं मानते हैं. यह मामला धीरे-धीरे बढ़ता जाता है. इसके बाद युवक की सामूहिक पिटाई हो जाती है.
वीडियो को सुनीत कुमार नाम के वैरिफाइड अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए सुनीत ने कैप्शन में लिखा है कि "अयोध्या: सरयू में स्नान के दौरान एक आदमी ने अपनी पत्नी को किस कर लिया. फिर आज के रामभक्तों ने क्या किया, देखें."
लोगों का आरोप है कि पवित्र नदी में नहाते हुए जोड़े ने अश्लील हरकत की. लोग इसलिए भी नाराज हैं कि यहां सभी लोग फैमिली के साथ हैं, बच्चे भी हैं. इसलिए इस तरह की अश्लील हरकत करने से लोगों पर गलत प्रभाव पड़ेगा. इस मामले में अयोद्धया के साधुओं ने भी आप्ति जताई है. उनका कहना है कि अगर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता नहीं फैलाई जानी चाहिए. वायरल हो रहे वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट करके युवक की पिटाई को सही ठहराया है.
यह मामला पुलिस के पास भी पहुंचा है. पुलिस के मुताबिक यह वीडियो कई दिन पुराना है. उनके मुताबिक इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है. अगर उन्हें शिकायत मिलती है तो वह इस पर कार्रवाई करेंगे.
Video: