इन तरीकों को अपनाकर आप भी पा सकते हैं Deep Fake एडल्ट कॉन्टेंट से छुटकारा, जानें पूरा प्रोसेस!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2407303

इन तरीकों को अपनाकर आप भी पा सकते हैं Deep Fake एडल्ट कॉन्टेंट से छुटकारा, जानें पूरा प्रोसेस!

Home Security Heros ने अभी हाल में एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें ये दावा किया है कि इंटरनेट में 98 फीसद से ज्यादा डीपफेक कॉन्टेंट में एडल्ट कॉन्टेंट शामिल है. हैकर्स आम लोगों की तस्वीर लेकर उसे डीपफेक के जरिए एडल्ट कॉन्टेंट से जोड़ देता है. डीपफेक से बने तस्वीर और वीडियो को आप आसानी से पकड़ नहीं पाते हैं कि ये असली है या नकली इसलिए इसे डीपफेक नाम दिया गया है. 

इन तरीकों को अपनाकर आप भी पा सकते हैं Deep Fake एडल्ट कॉन्टेंट से छुटकारा, जानें पूरा प्रोसेस!

Deep Fake Adult Content: एक तरफ जहां इंटरनेट की वजह से लोगों को घर बैठे हर एक चीज की जानकारी आसानी से मिल जाती है, वहीं कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके आपको परेशान भी करते हैं. हैकर्स Deep fake का इस्तेमाल करके एडल्ट कॉन्टेंट तैयार करते हैं, जिसमें तस्वीर किसी भी अंजान शख्स की होती है, जिसने ऐसा कभी कोई काम किया ही नहीं है. ऐसे में लगातार लोगों की शिकायत आने के बाद गूगल ने  Deep fake से लोगों को बचाने के लिए एक टूल पेश किया है. जो इस तरह की एडल्ट कॉन्टेंट को हटाने में काफी मदद करेगा. 

Home Security Heros ने अभी हाल में एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें ये दावा किया है कि इंटरनेट में 98 फीसद से ज्यादा डीपफेक कॉन्टेंट में एडल्ट कॉन्टेंट शामिल है. हैकर्स आम लोगों की तस्वीर लेकर उसे डीपफेक के जरिए एडल्ट कॉन्टेंट से जोड़ देता है. डीपफेक से बने तस्वीर और वीडियो को आप आसानी से पकड़ नहीं पाते हैं कि ये असली है या नकली इसलिए इसे डीपफेक नाम दिया गया है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से लेकर 2023 तक इंटरनेट पर डीपफेक कॉन्टेंट की तादाद 600 फीसदी बढ़ी है. जो आम लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए काफी चिंता की बात है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए गूगल ने एक टूल तैयार किया है, जो आपके हिस्ट्री से डीपफेक कॉन्टेंट को हटाने में मदद करेगा. 

गूगल का यह एक रिमूवल रिक्वेस्ट टूल है. जो गूगल के सर्च हिस्ट्री से फर्जी डीपफेक कॉन्टेंट को हटा देता है. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Support की वेबसाइट ओपन करनी होगी. वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद बाकी स्टेप को फॉलो करें, फिर वहां मौजूद Start Removal Request पर क्लिक करके आगे बढ़े, गूगल आपसे कुछ सवालों के जवाब मांगेगा, जिसे देकर आप फॉर्म को सबमिट कर दें. इसके बाद गूगल आपके सवालों को वेरिफाई करेगा. वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद गूगल सर्च इंजन से सभी तरह के डीपफेक कॉन्टेंट को इंटरनेट से हटा देगा.

 

Trending news