Urdu in CBSE Schools: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) नासिर हुसैन ने एक बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि सीबीएसई के प्राइवेट स्कूलों में उर्दू पढ़ाई जाए. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Urdu in CBSE Schools: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) नासिर हुसैन ने बिहार के किशनगंज जिले में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेसन (सीबीएसई) से जुड़े प्राइवेट स्कूलों को उर्दू पढ़ाने का आदेश दिया है. उनके इस फैसले की काफी लोग तारीफ कर रहे हैं.
डीईओ ने सभी निजी स्कूलों को एक पत्र जारी कर उन्हें "अल्पसंख्यक बहुल जिले" में उर्दू पढ़ाने के लिए कहा है. डीईओ हुसैन ने आगे कहा कि जिले में चलने वाले प्राइवेट स्कूलों में स्टूडेंट्स को उर्दू की पढ़ाई के लिए जरूरी इंतेजामात सुनिश्चित की जाए. आदेश के मुताबिक, उन्हें बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट ऑफिस में इसको लेकर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है.
12 दिसंबर 2024 को जारी आदेश में कहा गया है, "सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त किशनगंज जिले के सभी निजी विद्यालयों से अनुरोध है कि वे इच्छुक छात्रों के लिए उर्दू की पढ़ाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें और संबंधित अनुपालन रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, किशनगंज को उपलब्ध कराएं."
यह फैसला डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एंड मोनिट्रिंग कमेटी की अक्टूबर, 2024 में हुई बैठक के बाद आया है, जिसमें कांग्रेस सांसद जावेद आजाद और कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा था कि जिले के निजी स्कूलों में उर्दू नहीं पढ़ाई जा रही है. इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है. वहीं बिहार एजुकेसन मिनिस्टर सुनील कुमार ने कहा था,"वे जो चाहें कह सकते हैं; यह उनका अधिकार है, लेकिन आयोग इसकी जांच करेगा और सही फैसला लेगा."