नए सीरिया में सब रहेंगे महफूज... देश के अंतरिम विदेश मंत्री ने किया वादा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2574237

नए सीरिया में सब रहेंगे महफूज... देश के अंतरिम विदेश मंत्री ने किया वादा

Syria News: इजराइल सीरियाई लोगों के नाक में दम कर रखा है. वह सीरिया के ज्यादातर सैन्य ठिकानों और इलाकों को निशाना बना रहा है.  इस बीच सीरिया के अंतरिम प्रशासन द्वारा नव नियुक्त विदेश मंत्री असद अल-शैबानी बड़ा बयान दिया है. 

नए सीरिया में सब रहेंगे महफूज... देश के अंतरिम विदेश मंत्री ने किया वादा

Syria News: सीरिया में बशर अल असद के तख्तापलट के बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन इजराइल सीरियाई लोगों के नाक में दम कर रखा है. वह सीरिया के ज्यादातर सैन्य ठिकानों और इलाकों को निशाना बना रहा है. जिसके कारण बशर के तख्तापलट के बाद भी सीरियाई लोग विस्थापित हो रहे हैं. इस बीच सीरिया के अंतरिम प्रशासन द्वारा नव नियुक्त विदेश मंत्री असद अल-शैबानी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोगों की सेवा करने और समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने की कसम खाई है. विदेश मंत्री ने कहा कि  देश अपनी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भूमिका में जल्द ही वापसी करेगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट में अल-शैबानी ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों के अधिकारों और हितों की रक्षा करना, साथ ही सभी जातीय और सामाजिक समूहों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना, सीरिया के भविष्य का मार्गदर्शन करेगा.

लोग नए सीरिया में रहेंगे महफूज- विदेश मंत्री
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने कहा, "नए सीरिया में, हर कोई महसूस करेगा कि वह वहां का निवासी है. राज्य का उद्देश्य पिछले संघर्षों की वजह से विस्थापित हुए लोगों के लिए सम्मान, स्वतंत्रता और घर वापसी की गारंटी देना है." साथ ही अल-शैबानी ने सीरियाई लोगों के संघर्षों पर भी चर्चा की.

उन्होंने कहा कि जो लोग सीरियाई संघर्ष में मारे गए हैं, उन सभी लोगों के पीड़ितों के साथ न्याय करेंगे. अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे. जिससे फिर कभी अत्याचार कभी न हो और आने वाले दिनों में ईमानदारी और मजबूती के साथ" देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ईरान को दी चेतावनी
इसके साथ ही अल-शैबानी ने ईरान को सीरिया में अराजकता फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी और "सीरियाई लोगों की इच्छा का सम्मान करने की भी गुजारिश की है. दरअसल ईरान लंबे समय से सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद का प्रमुख सहयोगी रहा है, जिन्हें 8 दिसंबर को हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व वाले उग्रवादी गठबंधन द्वारा शुरू किए गए हमलों के बाद हटा दिया गया था. अल-शैबानी, जिनका जन्म 1987 में हुआ था, को शनिवार को सीरियाई अंतरिम प्रशासन द्वारा नियुक्त किया गया, जिसे एचटीएस का समर्थन प्राप्त है.

Trending news