Syria News: पिछले महीने सीरिया के बशर अल-असद प्रशासन को उखाड़ फेंकने के बाद एयरपोर्ट पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था. अब फिर से दमिश्क एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स फिर शुरू होगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Syria News: सीरिया के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी. यह घोषणा सीरियाई नागरिक उड्डयन और वायु परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष अशहद अल-सलीबी ने शनिवार को की. अल-सलीबी ने सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी 'एसएएनए' को बताया कि अधिकारी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पूरी तरह से बहाल करने की प्रक्रिया में हैं.
बशर अल-असद के पतन के बाद सभी फ्लाइट्स रद्द
पिछले महीने सीरिया के बशर अल-असद प्रशासन को उखाड़ फेंकने के बाद एयरपोर्ट पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था. कतर एयरवेज ने गुरुवार को यह भी कहा कि वह सात जनवरी से दमिश्क के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगा, जबकि कुछ ही दिन पहले देश ने 13 सालों के बाद सीरिया की राजधानी में अपना दूतावास दोबारा खोला था. एयरलाइन ने घोषणा की कि वह शहर के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जिसे उसने "महान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व" वाला बताया.
कतर ने खोला अपना दूतावास
कतर एयरवेज समूह के सीईओ बद्र मोहम्मद अल-मीर ने एक बयान में कहा कि यह कदम कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और यात्रियों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए एयरलाइन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कतर ने 8 दिसंबर को सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद 21 दिसंबर, 2024 को दमिश्क में अपना दूतावास फिर से खोल दिया. सीरियाई गृहयुद्ध के फैलने के बाद 2011 से दूतावास बंद था.
30 दिसंबर को कतर की पहली सीधी सहायता उड़ान दमिश्क अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची. कतर के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, विमान में एंबुलेंस, दवाइयां और खाद्य आपूर्ति समेत मानवीय सहायता थी, साथ ही सीरियाई एयरपोर्ट को फिर से शुरू करने के लिए तकनीकी सहायता भी थी, जो कतर विकास कोष द्वारा प्रदान की गई थी.