Iran के अधिकारियों ने क्यों की Elon Musk से मुलाकात, ट्रंप से जुड़ा है मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2516471

Iran के अधिकारियों ने क्यों की Elon Musk से मुलाकात, ट्रंप से जुड़ा है मामला

Iran Officials Meet Elon Musk: ईरानी अधिकारियों ने एलन मस्क से बातचीत की है. इस दौरान कई मामलों को लेकर बात की गई है. इस टॉक के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Iran के अधिकारियों ने क्यों की Elon Musk से मुलाकात, ट्रंप से जुड़ा है मामला

Iran Officials Meet Elon Musk: एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, ईरान ने एलन मस्क के साथ बैठक की सफलतापूर्वक मीटिंग की है. माना जा रहा है कि देश राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के साथ तनाव कम करना चाहता है और यह इस तरफ उठाए कदमों में से एक है. इस मीटिंग के दौरान कई मामलों को लेकर चर्चा हुई है.

एलन मस्क के साथ मीटिंग के क्या है मतलब

एक विदेशी सहयोगी के जरिए बैठक के बारे में जानकारी देने वाले एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, ईरान के यूए राजदूत आमिर सईद इरावानी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में मस्क से मुलाकात की है. जिन्हें ट्रम्प का सहयोगी माना जाता हैं और जिन्हें संघीय सरकार में कटौती के तरीकों पर अपने प्रशासन को सलाह देने के लिए इस सप्ताह नियुक्त किया गया था.

किस बारे में है चर्चा?

अधिकारी ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि चर्चा में अलग-अलग विषयों को लेकर बातचीत हुई, जिनमें सबसे अहम थी ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम, मिडिल ईस्ट में इजरायल विरोधी समूहों को उसका समर्थन और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बेहतर संबंधों की संभावनाएं.

अभी नहीं लिया गया कोई फैसला

अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर गैर-अमेरिकी सरकारी बैठक के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि ईरानियों ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क के साथ बैठक की मांग की थी, और यह संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन में नहीं हुई.  ट्रम्प की संक्रमण टीम ने इस बैठक की पुष्टि या खंडन नहीं किया है, जिसकी रिपोर्ट सबसे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी थी.

ट्रंप के सत्ता परिवर्तन के प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने एक बयान में कहा, "अमेरिकी लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप को फिर से चुना है क्योंकि उन्हें भरोसा है कि वे हमारे देश का नेतृत्व करेंगे और दुनिया भर में ताकत के ज़रिए शांति बहाल करेंगे. जब वे व्हाइट हाउस लौटेंगे, तो वे ऐसा करने के लिए ज़रूरी कदम उठाएंगे."

Trending news