\Bangladesh Violence against Hindu Minority: भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिन्दू अकलियतों पर हो रहे जुल्म के मुखालफत में भारत में अब हिन्दुओं के साथ मुसलमान भी साथ आ गया है. मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को मुसलमानों ने बांग्लादेश के विरोध में सड़कों पर उतर कर नारे लगाए और भारत- बांग्लादेश सरकार से इसे रोकने की अपील की.
Trending Photos
Bangladesh Violence against Hindu Minority: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन लगातर बढता जा रहा है. इसके साथ ही देश में बांग्लादेश के मरीजों का इलाज करने से डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. व्यापारियों ने विरोध में बांग्लादेश से अपना कारोबारी रिश्ता भी खत्म कर दिया है. बांग्लादेश में भारतीय सामानों की दर आमद बंद कर दी गई है. ख़ास बात यह है कि अब इस विरोध- प्रदर्शन में देश का मुसलमान भी शामिल हो गया है. कई मुस्लिम तंजीमों और धार्मिक नेताओं ने ब्यान जारी कर बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की मजम्मत की है और बांग्लादेश हुकूमत से फ़ौरन इसपर रोक लगाने की मांग की है.
मुस्लिम समाज के लोगों ने जताया आक्रोश
बुधवार को आगरा में बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसमें मुस्लिम समाज के लोग हिंदुओं की जनसभा में पहुंचे और उसमें शामिल हुए. हिंदुओं के समर्थन में मुस्लिम महिला बुर्का पहनकर सभा में पहुंची थी, जहाँ उन लोगों ने अपनी राय रखी और हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की मजम्मत की. मुस्लिम समाज के लोगों ने तीखा आक्रोश जताया. जीआईसी ग्राउंड में जनसभा बुलाई गयी थी. जनसभा में हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और संत हुए शामिल हुए थे. मुस्लिम समाज के लोगों ने यहाँ पहुंचकर हिंदू मुस्लिम की एकता का संदेश दिया. मुस्लिम समाज की महिलाएं हाथों में हिंदू सेव क़ी तख्ती लेकर पहुंची थी.
मुस्लिमों ने समर्थन में बंद रखी अपनी दुकानें
मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जिला मुख्यालय सहित जिले में कारोबारियों ने खास तौर पर मुस्लिमो ने भी अपने कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रखे. नाराज लोगों द्वारा जिला मुख्यालय की सड़कों पर 'बंगलादेश मुर्दाबाद' के नारे लिखे गए और झंडे लहराए गए. दोपहर में जिला मुख्यालय पर हाथो में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई, जिसमें हजारो की तादाद में जिलेभर से आये महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली झंडा चौक पहुंची, जहां अपर कलेक्टर आर पी वर्मा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
आगर-मालवा में मुसलमानों ने विरोध- प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपनी दुकाने बंद रखी.
एक मंच पर हिंदू ,मुस्लिम
उत्तर परदेश के फ़िरोज़ाबाद में भी बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर एक मंच पर हिंदू ,मुस्लिम ,सिक्ख, बुद्ध,जैन, धर्म के लोग नजर आये. फिरोजाबाद के गांधी पार्क में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था. इस विशाल जनसभा का ख़ास मकसद यह रहा की जो बांग्लादेश में हो रहा है उसके खिलाफ सभी धर्म के लोग एकजुट होकर एक मंच पर दिखे. फिरोजाबाद के गांधी पार्क में हो रही विशाल जनसभा में हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध ,जैन, सिक्ख धर्म के मुख्य वक्ता मंच पर दिखे और उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अपनी बात रखी.
मुस्लिम नेता ने बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी की निंदा की
केरल के प्रमुख सुन्नी मुस्लिम नेता ने बांग्लादेश पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह एक हिंदू संत की गिरफ्तारी की बुधवार को निंदा की और पड़ोसी देश से अपने अल्पसंख्यक समुदायों की हिफाज़त का आग्रह किया. शेख अबूबकर अहमद जो कंथापुरम ए. पी. अबूबकर मुसलियार के नाम से लोकप्रिय हैं, ने एक बयान में 25 नवंबर को बांग्लादेश में पुलिस द्वारा संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की आलोचना की है. सुन्नी मुस्लिम नेता ने कहा कि सरकारों को ‘ऐसी कार्रवाइयों से बचना चाहिए जो आम लोगों की भावनाओं को भड़काएं या सांप्रदायिक विभाजन का सबब बने." उन्होंने बांग्लादेशी हुकूमत से ‘शांति और सद्भावना को प्राथमिकता देने’ और ‘सांप्रदायिकता को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने’ उठाने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से ‘बांग्लादेश में शान्ति को बढ़ावा देने और अल्पसंख्यकों के हकों की रक्षा में रचनात्मक सहयोग देने’ का भी आह्वान किया है.
दिल्ली के शाही इमाम ने बांग्लादेश सरकार की आलोचना की
इससे पहले दिल्ली के जाम मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बांग्लादेश सरकार की आलोचना की. उन्होंने चेतावनी देते हुए इस हिंसा को फौरन रोकने की मांग की है.
शाही इमाम बुखारी ने बांग्लादेश सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते हमेशा गहरे और सहयोगात्मक रहे हैं. लेकिन, बांग्लादेश में मौजूदा हालात अच्छे नहीं, खासतौर पर वहां के अल्पसंख्यक समुदायक के खिलाफ लगातार घटनाए हो रही हैं. उन्होंने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं के खिलाफ नाइंसाफी और हिंसा रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मोदी सरकार से इस मामले में माँगा दखल
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन के निर्देशन में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोग ने बरेली में कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर सभी ने एक सुर में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को भी सौंपा गया. इस मौके पर मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ ना इंसाफी हो रही है, बांग्लादेश सरकार को चाहिए कि वह उनके सपोर्ट में आए और उनके ऊपर हो रहे ज़ुल्म पर लगाम लगाएं. साथ ही उन्होंने मोदी हुकूमत से भी मुतालबा किया है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अन्याय के खिलाफ मोदी सरकार को भी आगे आना चाहिए.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ज्ञापन देते हुए.
बांग्लादेशी उत्पाद बेचने वाली दो दुकानें हटाई गईं
सिलचर, चार दिसंबर (भाषा) असम के सिलचर में ‘ग्लोबल एक्सपो’ में बांग्लादेशी सामान बेचने वाली दो दुकानों को आयोजकों ने तब हटा दिया जब बजरंग दल के सदस्यों ने पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का हवाला देते हुए मांग की कि बांग्लादेश का कोई भी उत्पाद नहीं बेचा जाना चाहिए। बजरंग दल के सदस्यों के एक दल ने आयोजकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि ‘एक्सपो’ में ‘‘बांग्लादेश’’ शब्द वाली सभी विज्ञापन सामग्री को तत्काल हटा दिया जाना चाहिए और वहां ऐसा कोई भी उत्पाद नहीं बेचा जाना चाहिए। बजरंग दल के प्रवक्ता मिंटू नाथ ने कहा, ‘‘जब तक पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी रहेंगे, तब तक पूरे कछार जिले में किसी भी दुकान में कोई भी बांग्लादेशी उत्पाद नहीं बिकने दिया जाएगा।’’ प्रदर्शनकारी गोल्डीघी मॉल में बांग्लादेश वीजा केंद्र भी गए और मांग की कि साइनबोर्ड से ‘‘बांग्लादेश’’ शब्द हटाया जाए। एक्सपो स्थल टाउन क्लब फील्ड में वीजा कार्यालय के अंदर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे जिले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।’’
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in