इजरायल ने गाजा में मस्जिद पर किया हमला; कम से कम 18 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2461259

इजरायल ने गाजा में मस्जिद पर किया हमला; कम से कम 18 लोगों की हुई मौत

Israel Gaza: इजरायल और हमास के दरमियान जंग जारी है. जंग में आम लोगों का बहुत नुकसान हुआ है. आज इजरायल ने बीच गाजा में मौजूद मस्जिद पर हमला किया है. हमलें में 18 पुरुषों की मौत हो गई है.

इजरायल ने गाजा में मस्जिद पर किया हमला; कम से कम 18 लोगों की हुई मौत

Israel Gaza War: मध्य गाजा में एक इजराइली हवाई हमले में रविवार तड़के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में मौजूद अस्पताल के पास मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की. 

मस्जिद पर हमला
अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मरने वाले पुरुष थे. दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. इजराइली सेना ने अभी मस्जिद पर हमले के बारे में कोई बयानबाजी नहीं की है. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन ताजा हमलों से गाजा में फलस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गई है. मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: इसराइली हमलों की वजह से 12 लाख लोग हुए बेघर, हर पल मंडरा रहा मौत का खतरा !

42 हजार लोगों की मौत
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन ताजा हमलों से गाजा में फलस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गई है. मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई औरतें और बच्चे शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद इजरायल ने हमास वाले इलाके गाजा पर हमला करना शुरू किया. इन हमलों में अब तक 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. हमास को लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह सपोर्ट करता है. हमास के सपोर्ट में ही हिजबुल्ला इजरायल पर हमले कर रहा है. उसका कहना है कि जब तक गाजा में जंगबंदी नहीं होगी तब तक वह हमले नहीं रोकेगा.

Trending news