Udita Goswami Photos: एक वक्त में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के साथ पर्दे पर धमाल मचाने वाली उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
उदिता गोस्वामी अक्सर अपनी बेहतरीन फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उदिता ने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) का उस वक्त जलवा था जब वह इमरान हाशमी (Emran Hashmi) के साथ फिल्में कर रही थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. उदिता की जोड़ी को इमरान हाश्मी के साथ खूब पसंद किया गया.
हालांकि अभी भी उनके फैंस उन्हें लाइक करते हैं. उदिता गोस्वामी ने इमरान हाशमी के साथ दो फिल्में बनाईं जिसमें एक जहर है दूसरी अक्सर है. उदिता ने जॉन अब्राहम के साथ पाप फिल्म में काम किया.
दो फरवरी 1984 को उत्तराखंड के देहरादून में जन्मी उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) एक्ट्रेस के साथ मॉडल भी रह चुकी हैं. उनके पिता उत्तर प्रदेश से हैं तो मां मेघालय की हैं. उदिता ने फिल्म डायरेक्टर मोहित सुरी के साथ लंबे वक्त तक अफेयर में रहीं उसके बाद उन्होंने साल 2013 में उनसे शादी कर ली. फिलहाल उदिता दो बच्चों की मां हैं.
काफी अरसे से पर्दे से दूर रही उदिता की अपने पति से अनबन हुई. यह मामला सुर्खियों में रहा. इसके बावजूद दोनों अलग नहीं हुए. दोनों के दरमियान सुलह हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़