Happy Birthday Parineeti Chopra: बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटिड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ था. परिणीति की गिनती होशियार, स्मार्ट और टैलेंडिट एक्ट्रसेज में की जाती है. आज परिणीती के इस खास दिन पर जानेंगे इनके बॉलीवुड सफर के बारे में.
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म इश्कजादे (Ishaqzaade) से बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी. इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ नज़र आईं. पहली फिल्म में परिणीति ने धूम मचा दी थी.
परिणीती बचपन से ही काफी टैलेंडिट थी. वह महज़ 17 साल की उम्र में ही इंगलैंड चली गईं. वहां जाकर उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में अपनी ट्रिपल डिग्री हासिल की.
परिणीति एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ काफी अच्छी सिंगर भी हैं. बता दें कि परिणीति ने सिंगिग में बीए ऑनर्स किया हुआ है. वह कई मौकों पर गाना गाती हुई सुनी गई हैं.
पहली फिल्म में धूम मचाने के बाद परिणीति ने शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, दावत-ए-इश्क, किल दिल, ढिशुम, मेरी प्यारी बिंदु जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
दमदार एक्टिंग और टैलेंट से भरपूर होने के बावजूद बॉलीवुड में वो मकाम हासिल नहीं कर पाईं जिसकी वह तलबगार रहीं. इसका सबूत उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई पिक्चर कोड नेम तिरंगा ( Tiranga) से मिला. जो बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नज़र आई.
फिल्म 'तिरंगा' में परिणीति ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) के साथ काम किया. जहां दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आई लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
परिणीति की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब महानायक अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के साथ फिल्म 'उंचाई' (Unchai) में नज़र आएंगी
ट्रेन्डिंग फोटोज़