Bigg Bos OTT 3: मुस्लिम एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी में जीत दर्ज की है. उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने ‘बिगबॉस ओटीटी-3’ जीतने के बाद अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. सना मकबूल ने इस मशहूर ‘रियलिटी सीरीज’ के दौरान अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट को लेकर उनका एहसान माना.
मुस्लिम एक्ट्रेस सना मकबूल शुक्रवार को "बिग बॉस" ओटीटी के तीसरे सीजन की विजेता बनीं. इस शो की मेजबानी बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने की. इससे पहले इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे.
मकबूल (31) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बिग बॉस ओटीटी3 के घर में अपने सफर के दौरान मुझे जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं इतनी आभारी हूं कि उसे शब्दों से बयां नहीं कर सकती."
सना मकबूल ने आगे लिखा कि "यह आपका अटूट सपोर्ट है, जिसकी वजह से मैं ट्रॉफी घर ला पायी हूं." मुस्लिम एक्ट्रेस सना मकबूल ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख से ज्यादा का इनाम जीता है.
सना मकबूल ने कहा, चाहे मैंने कितनी भी नकारात्मकता का सामना किया हो, आपके प्यार ने हर चीज पर काबू पा लिया. यही वह चीज है जो मैंने हकीकत मे कमाया है. मेरे दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुक्रिया."
इस बार का सीजन 21 जून को शुरू हुआ था, जिसके पहले उपविजेता रैपर नैजी रहे, जबकि एक्टर रणवीर शौरी तीसरे मकाम पर रहे. टीवी एक्टर साई केतन राव चौथे स्थान पर रहे, जबकि यूट्यूबर कृतिका मलिक पांचवें स्थान पर रहीं.
कृतिका को अन्य प्रतियोगी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी के रूप में जाना जाता है. संगीतकार विशाल पांडे, दिल्ली में अपने वड़ा पाव के ठेले से मशहूर हुईं चंद्रिका दीक्षित, यूट्यूबर शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया ने हिस्सा लिया.
सना सुल्तान, पायल मलिक, पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा कटवानी, अभिनेत्री पॉलोमी दास और पत्रकार दीपक चौरसिया भी तीसरे सीजन के 17 प्रतिभागियों में शामिल रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़