Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2557876
photoDetails0hindi

Photos: मलाइका अरोड़ा ने धूप में किया योग; यूजर्स की कपड़ों पर टिकी नजर

Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा बेहतरीन डांसर और बिजनेस वोमेन हैं. वह काफी फिट हैं. उन्होंने योग करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की हैं. यहां देखें उनके लेटेस्ट फोटो.

मलाइका अरोड़ा

1/8
मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 51 साल की होने के ववजूद वह काफी फिट हैं.

 

सोशल मीडिया

2/8
सोशल मीडिया

मलाइका अपनी लाइफ से जुड़ी कई अपडेट अपने फैंस को देती रहती हैं. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर की है.

मलाइका योग

3/8
मलाइका योग

मलाइका अरोड़ा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह योग कर रही हैं. उन्होंने कई पोज में फोटो शेयर की है.

मलाइका ड्रेस

4/8
मलाइका ड्रेस

मलाइका अरोड़ा ने योग करते हुए क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहनी हुई है. वह योग के बाद सन बाथ ले रही हैं.

मलाइका फैन

5/8
मलाइका फैन

मलाइका अरोड़ा के फैंस इन फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं. 1 घंटे में ही 74 हजार लोगों ने इन फोटोज को लाइक किया है.

मलाइका कमेंट

6/8
मलाइका कमेंट

फोटो पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर ने दिल और फायर कमेंट किया है. कमेंट में  एक यूजर ने लिखा है कि "बहुत खूबसूरत". 

मलाइका तारीफ

7/8
मलाइका तारीफ

एक यूजर ने लिखा है कि "आप लोगों की इंस्पिरेशन हो." एक और यूजर कह रहे हैं कि "आपका फिगर बहुत अच्छा है."

मलाइका शादी

8/8
मलाइका शादी

मलाइका की शादी 1998 में हुई थी. इसके बाद वह अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में थीं. फिलहाल वह सिंगल हैं.