कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2024 काउंसलिंग के लिए तीसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. कैंडिडेट्स यहां डिटेल्स देख सकते हैं.
Trending Photos
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2024 काउंसलिंग की तीसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट आज, 22 जनवरी को जारी कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने काउंसलिंग प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे कंसोर्टियम ऑफ नेशनल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. लिस्ट की जाँच करने के लिए लॉ यूनिवर्सिटीज़, यानी, consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, 22 से 25 जनवरी तक, कैंडिडेट्स को तीसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट के लिए एनएलयू द्वारा फ्रीज और फ्लोट विकल्प और प्रवेश के लिए कंसोर्टियम को कन्फर्मेशन फीस का भुगतान करना होगा. पहली और दूसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 26 दिसंबर, 2023 और 8 जनवरी, 2024 को जारी की गई थी.
क्लैट तीसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट को चेक करने का तरीका
CLAT 2024 काउंसलिंग तीसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट यानी, consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: कैंडिडेट्स उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'तीसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट'.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: प्रोग्राम का चयन करें.
स्टेप 5: सीट प्रोविजनल लिस्ट देखें.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट ले कर रख लें.