Minjar Mela: आज से हुई अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला की शुरुआत, यहां देखें मेले की खूबसूरत झलक
|Jul 28, 2024, 06:13 PM
Minjar Mela 2024: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का विधिवत शुभारंभ किया. मिंजर मेले के शुभ अवसर पर सबसे पहले मिर्जा परिवार के वरिष्ठ सदस्य के हाथों से भगवान श्री लक्ष्मीनारायण और रघुवीर को मिंजर अर्पित करने की परंपरा निभाई गई. इसके बाद ऐतिहासिक चौगान तक शोभायात्रा निकाली गई. मिंजर मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेना और पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया. आठ दिवसीय इस मिंजर मेले के दौरान जहां अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होने वाला है, वहीं रात को सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन होगा. सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली, पंजाबी और बॉलीवुड के कलाकार मुख्य आकर्षण होंगे.
(सोमी प्रकाश भुव्वेटा/चंबा)
{"id":2619469,"timestamp":"2025-01-27 17:26:01","title":"बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में आज धूमधाम से मनाई जा रही मां नैनादेवी जी की जयंती ","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/zeephh/video/bilaspur-naina-devi-birth-anniversary-being-celebrated-today/2619469","section":"Zee PHH","slug":"zee_phh","section_id":"468001","content":"","summary":"","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/01/27/00000003_47.jpg?itok=OddJTr5Q","playtime":"PT1M14S","isyoutube":"No","news_type":"videos","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_PUNJABI/shrinainadevijayanti.mp4/index.m3u8","channel_id":"8","channel_text":"Zee PHH","channel_logo":"https://hindi.cdn.zeenews.com/images/Zee-PHH-45.png","channel_url":"https://zeenews.india.com/hindi/zeephh"}
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.