New rules 2024: आज नए महीने के साथ नए नियम भी लागू हो रहे है. जुलाई की पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
जुलाई की पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर असर डाल सकते हैं.
ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव आता हैं. लोगों को इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में राहत की उम्मीद है.
हर महीने ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के देमो में बदलाव आता हैं. लोगों को उम्मीद है की एटीएफ की कीमतो से हवाई यात्रियों तथा सीएनजी की कीमतों में गिरावट से वाहन चालकों का खर्च काम हो सकता है.
RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए की जाएगी. इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी आ सकती है जिसमे क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) शामिल हैं.
टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने सिम स्वैप फ्रॉड को रोकने के लिए नए नियम लागू करने जा रही है. जिसमे सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने की स्थिति में लॉकिंग करने के लिए सात दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
अगर आपका भी PNB में खाता है और आपने उसे 3 साल से इस्तेमाल नहीं किया, कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और अकाउंट बैलेंस जीरो है तो वह खाता 1 जुलाई 2024 से बंद हो सकता है.
1 जुलाई से रिलायंस जियो, वोडाफोन-आईडिया और एयरटेल का मोबाइल रिचार्ज बढा दिए हैं. जुलाई में आपको अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़