Aaj ka Panchang 17 December 2024: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. इसी से पता चलता है कि कब कौन सा व्रत और त्योहार है. यहां जानें मंगलवार का योग और नक्षत्र क्या है.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang 17 December 2024: 17 दिसंबर को दिन मंगलवार और पौष महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. मंगलवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक द्वितीया तिथि रहेगी. इसके साथ ही रात 10 बजकर 56 मिनट तक त्रिपुष्कर योग और रात 12 बजकर 45 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा.
तिथि: तृतीया
वार: मंगलवार
पक्ष: कृष्ण
नक्षत्र: पुनर्वसु
योग: त्रिपुष्कर
इस समय होगा सूर्योदय और सूर्यास्त
सूर्योदय- सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर होगा.
सूर्यास्त- शाम 5 बजकर 27 मिनट पर होगा.
दुमुहूर्त- 03:42 से 12:09 तक रहेगा.
कुलिक- 02:26 से 03:45 तक रहेगा.
राहुकाल- 03:03 से 04:20 तक रहेगा.
यमगंड- 02:25 से 03:47 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)