Ashirwad Scheme: बेटी होने पर सरकार देती है 51,000 रुपये! जानें और भी फायदे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2219182

Ashirwad Scheme: बेटी होने पर सरकार देती है 51,000 रुपये! जानें और भी फायदे

Ashirwad Scheme: आशीर्वाद योजना पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई थी. इस योजना से लड़कियों को बहुत फायदा हुआ था.

 

Ashirwad Scheme: बेटी होने पर सरकार देती है 51,000 रुपये! जानें और भी फायदे

Ashirwad Scheme: सरकार लड़कियों के कल्याण के लिए अक्सर बहुत सारी योजनाएं चलाती है. ऐसे में हम आपको एक नई स्‍कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसका बहुत कम लोगों को पता है. दरअसल यह स्‍कीम का नाम 'आशीर्वाद योजना' है जो कि कई ओर नहीं बल्कि पंजाब में शुरू की गई है. इस योजना को पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किया गया था.

क्या है आशीर्वाद योजना (What is Ashirwad Scheme)
सरकार की तरफ हाल ही में लड़कियों की भलाई के लिए आशीर्वाद योजना चलाई गई थी जिसमें लड़कियों को 51,000 रुपये दिए गए थे. जरूरतमंद परिवार की दो लड़कियां इस स्‍कीम का फायदा उठा सकती है.

18 साल की लड़कियों के लिए है मान्य
इस योजना का लाभ 18 साल की लड़कियों उठा सकती है. इस तहत सरकार 18 साल की लड़कियों की शादी के लिए 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

आशीर्वाद योजना का उद्देश्‍य  (Objective of Ashirvad Yojana)
गरीब और जरूरतमंदों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्‍य से राज्‍य सरकार यह स्‍कीम चला रही है इससे लोग अब आसानी से अपनी लड़कियों की शादी भी कर सकते है और लड़कियों का उनपर बोझ नहीं पड़ेगा.

जानें कब से शुरू हुई यह स्‍कीम
यह स्‍कीम  1997 में शुरू हुई थी. पहले लोग इस स्‍कीम को 'शगुन योजना' (Shagun Scheme) के नाम से जानते थे परतुं बाद में इसका नाम आशीर्वाद योजना (Ashirvad Yojana)कर दिया गया. 

कितनी मिली थी राशि
1997 में  5100 रुपए 
2004- 6,100 रुपए 
2006 - 15,000 
2017- 21,000 रुपए 
2021 - 51,000 रुपए 
अब भी इस स्‍कीम में लड़कियों की शादी के लिए 51,000 रुपये की राशि दी जाती है.

ऐसे करें आवेदन
इस स्‍कीम का लाभ लेने के लिए लोग ऑफिशियल वेबसाइट https://ashirwad.punjab.gov.in/ पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. 

 

 

Trending news