Gangster Jarnail Singh shot dead news: जरनैल सिंह का शूटआउट वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है जिसमें लोगों के एक समूह को एक गैंगवार में शामिल देखा जा सकता है.
Trending Photos
Gangster Jarnail Singh shot dead in Punjab's Amritsar Gang war news in Hindi today: पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां बाबा बकाला के पास सठियाला गांव में गैंगस्टर जरनैल सिंह को कुछ बदमाशों ने 20-25 गोलियां मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि यह मामला अमृतसर के बाबा बकाला के पास सठियाला गांव से सामने आया है जहां एक व्यक्ति का गोलियां मार के कत्ल कर दिया गया और बाद में उस व्यक्ति की पहचान गैंगस्टर जरनैल सिंह के तौर पर हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर गोपी गण्शामपुरिया गैंग से संबंधित लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि यह सारी वारदात CCTV में कैद हो गई है और फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Gang Rape News: शर्मनाक! 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ 5 नाबालिगों ने किया गैंग रेप
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. विशेष रूप से, जरनैल सिंह का शूटआउट वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है जिसमें लोगों के एक समूह को एक गैंगवार में शामिल देखा जा सकता है.
इस वीडियो में एक व्यक्ति जरनैल सिंह को पॉइंट ब्लैंक पर गोली मारते हुए भी दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: मानसा में चलती कार में आग लगने से विवाहिता की गयी जान, बच्चा-पति और सास झुलसे
(For more news apart from Gangster Jarnail Singh shot dead in Punjab's Amritsar Gang war news in Hindi today, stay tuned to Zee PHH)