Fazilka News: फाजिल्का में हनीट्रैप: जाल में फंसा बनाते थे अश्लील वीडियो, पुलिस कर्मचारी सहित 4 पर पर्चा दर्ज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2539305

Fazilka News: फाजिल्का में हनीट्रैप: जाल में फंसा बनाते थे अश्लील वीडियो, पुलिस कर्मचारी सहित 4 पर पर्चा दर्ज

Fazilka News: फाजिल्का पुलिस ने एक व्यक्ति के बयानों के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस मामले में भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

Fazilka News: फाजिल्का में हनीट्रैप: जाल में फंसा बनाते थे अश्लील वीडियो, पुलिस कर्मचारी सहित 4 पर पर्चा दर्ज

Fazilka News:  फाजिल्का में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक व्यक्ति के बयानों के आधार पर कार्यवाही करते हुए इस मामले में भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें तीन महिलाएं शामिल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव वरियामखेड़ा के रहने वाले रंजीत कुमार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसे पिछले करीब महीने भर से एक लड़की का फोन आ रहा है. जो खुद का नाम काजल बताती है और प्यार भरी बातें करती है. वह अपने घरेलू काम के लिए फाजिल्का शहर में आया था कि उन्हें फोन आया कि मैं काजल बोल रही हूं.

आप कहां हैं. जिसे उन्होंने बताया कि वह अनाज मंडी फाजिल्का में आए हुए हैं. उन्होंने अपना अनाज मंडी का पता बता दिया और कुछ मिनट में वह अपनी स्कूटी पर मलौट रोड अनाज मंडी के गेट पास आई. जहां वह पहुंचे और उसकी एक्टिवा के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी. उक्त लड़की उन्हें डेरा सच्चा सौदा कॉलोनी ले गई. जहां पर उन्होंने अपने नौकर को गाड़ी में बैठा दिया. वह उनके घर चले गए जहां एक कमरे में जहां बेड लगा हुआ था.

जहां वह प्यार भरी बातें करने लगी. इतने समय में दो और महिलाएं और नौजवान आ गए.  जिन्होंने उनके साथ धक्केशाही की और उनके कपड़े उतार दिए . वही उक्त लड़की ने भी अपने कपड़े उतार दिए और दोनों की वीडियो बनानी शुरू कर दी. रंजीत ने आरोप लगाए कि उक्त नौजवानों ने उन्हें थप्पड़ मारे और उनकी जेब से 10 हजार रुपए व मोबाइल फोन निकाल लिया.

इसके बाद उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया और 10 लाख रुपए की मांग की और सौदा 3 लाख में तय हो गया. रंजीत ने बताया कि मौके पर एक नौजवान आया जिसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. जिसने उसे कहा कि उक्त लोग जो कह रहे हैं वैसे करो. नहीं तो तुम्हारी वीडियो वायरल होगी और तुम पर 376 का पर्चा दर्ज होगा. जिस बाबत सूचना पुलिस को दी गई है.

पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए मनजीत कौर, जसवंत सिंह, काजल, सुमन सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308(2), 351(1), 351(3), 127(7), 61(2) और 231 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की तरफ से आगे की तफ्तीश की जा रही है.

Trending news