Dr. Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया है. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद हर कोई उन्हें भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दे रहा है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए कहा...
Trending Photos
Dr. Manmohan Singh: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री व अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए कहा, राष्ट्र के प्रति डॉ. मनमोहन सिंह की विशिष्ट सेवा और असाधारण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा था कि मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.
SDM kullu पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का लगा आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वहीं, प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान कम ही लोगों को मिल पाता है. उनकी ईमानदारी हमारे लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी. वह हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो वास्तव में इस देश से प्यार करते हैं, एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहे. वह अंत तक वास्तव में समतावादी, बुद्धिमान, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और साहसी थे. राजनीति की कठिन दुनिया में एक अद्वितीय प्रतिष्ठित और सज्जन व्यक्ति रहे.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर बिलासपुर में शोकसभा का आयोजन कर अर्पित की गई श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एम्स ने एक आधिकारिक बयान में बताया था कि उन्हें शाम करीब 8 बजक 06 पर एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उम्र से संबंधित बीमारियों के लिए उनका उपचार चल रहा था. घर पर वह अचानक बेहोश हो गए थे. उन्होंने गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे. उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में भी होती थी.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV