Himachal Weather Update: प्रदेश में 1 और 4 फरवरी को बारिश बर्फबारी के आसार, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2626578

Himachal Weather Update: प्रदेश में 1 और 4 फरवरी को बारिश बर्फबारी के आसार, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आज, 1 फरवरी, 2025 को तापमान 13.41 °C है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 4.84 °C और 17.2 °C दर्शाता है. सापेक्ष आर्द्रता 30% है और हवा की गति 30 किमी/घंटा है. 

 

Himachal Weather Update: प्रदेश में 1 और 4 फरवरी को बारिश बर्फबारी के आसार, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Himachal Weather Updates: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 1 फरवरी और 4 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के निचले जिलों में बारिश के साथ ऊपरी जिलों में बर्फबारी का अनुमान जताया है. वहीं प्रदेश में साफ मौसम के चलते दिन के तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री ऊपर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर मौसम साफ बना रहा. 31 जनवरी देर शाम से प्रदेश के मौसम में गतिविधि देखी गई. उन्होंने कहा कि आज 1 फरवरी को चंबा, लाहौल-स्पीति किन्नौर के साथ-साथ कुल्लू, कांगड़ा, मंडी और शिमला में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 

उन्होंने कहा कि इस दौरान उन बिलासपुर, हमीरपुर में केवल एक दो स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 3 तारीख की देर शाम प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश में सक्रिय होने का अनुमान है. इसके चलते 4 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि 5 फरवरी के बाद से प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं. 

प्रदेश के भीतर सर्वाधिक न्यूनतम तापमान ताबो में -7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान शिमला में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि तेज धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में इसका असर देखने को मिल रहा है. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अन्दर दिन के तापमान में 5 से 8 डिग्री का उछाल देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान ऊना में 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया बिलासपुर हमीरपुर में 22 से 23 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.

Trending news