Una News: ऊना में कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. हिमाचल के किसी सांसद ने हिमाचल के हितों के लिए केंद्र में कोई आवाज नहीं उठाई है.
Trending Photos
राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल के जश्न मनाए जाने को लेकर भाजपा के नेता झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा विकास के पहिए को आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी के नेता झूठ बोलकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों की लड़ाई भाजपा के नेता नहीं लड़ रहे हैं. हमें अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए अगर दिल्ली जाकर भी धरना लगाना पड़े तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का जो बनता हक है, केंद्र सरकार वह पैसा हिमाचल को नहीं दे रही है, ना ही हिमाचल के सांसद हिमाचल के हितों की आवाज को वहां पर उठा रहे हैं.
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की डिनर पार्टी में परोसा गया 'जंगली मुर्गा', शुरू हुआ बवाल
इसके साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7 एमपी होने के बाद भी किसी ने भी हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के लिए एक पैसा हिमाचल प्रदेश को नहीं दिलाया है, जबकि यहां आकर वह नेता केंद्र सरकार का गुणगान कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने अन्य राज्य को टूरिज्म के लिए करोड़ों रुपये जारी किया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के लिए एक भी पैसा यहां के जो सांसद हैं वह नहीं ले पाए हैं.
वहीं सतपाल रायजादा ने कहा कि भाजपा द्वारा आरोप पत्र में उन्हें पार्टी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के समय में 'वन टाइम सेटलमेंट स्कीम' के तहत उन्होंने बैंक से लोन क्लीयरेंस करवाया. बैंक से फायदा लेने वाला वह अकेला व्यक्ति नहीं था. प्रदेश के चार हजार लोगों ने उस स्कीम के तहत फायदा लिया है.
पहाड़ के जीवन का नॉन वेज ही भोजन, डिनर पार्टी में मुर्गा परोसने पर CM Sukhu ने कहा..
सतपाल रायजादा ने कहा कि उन्होंने कोई काम छुपके नहीं किया है, जो भी जांच करना चाहे बीजेपी करा सकती है. उन्होंने मीडिया से भी बैंक में जाकर इस मामले की जांच किए जाने की बात कही है. सतपाल रायजादा ने कहा उस सरकार के समय उन्होंने कोई भी पर्सनल बेनिफिट नहीं लिया है. अगर कोई बेनिफिट सुक्खू सरकार के समय में उन्होंने लिया होता तो उसका उन्हें और ज्यादा फायदा मिलता, लेकिन उन्होंने जयराम सरकार के समय में ही जो उनकी सरकार द्वारा स्कीम चलाई गई थीं उसी के तहत उन्होंने अन्य लोगों की तरह होटल इंडस्ट्री के तहत जो स्कीम होती हैं उसका पालन किया है.
WATCH LIVE TV