बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न व नरसंहार के विरोध में ऊना में सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने किया विशाल प्रदर्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2560790

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न व नरसंहार के विरोध में ऊना में सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने किया विशाल प्रदर्शन

Una News: बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न और नरसंहार के विरोध में ऊना में सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया. हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर उप उच्चायुक्त बांग्लादेश को डीसी के माध्यम से ज्ञापन भेजा. 

 

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न व नरसंहार के विरोध में ऊना में सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने किया विशाल प्रदर्शन

राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज श्री सनातन धर्म सभा ऊना धार्मिक संगठनों व साधु संत समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न नरसंहार के विरोध में सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर उतरे और गलूआ चौक से लेकर शहर का चक्कर लगाते हुए विशाल रैली निकालते हुए डीसी कैंपस तक पहुंचे, जहां डीसी ऊना के माध्यम से बांग्लादेश के दिल्ली में बैठे उप उच्चायुक्त को हिंदुओं की सुरक्षा किए जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

मीडिया से बातचीत करते हुए हिंदू संगठन के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट किए जाने के बाद वहां हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. हिंदुओं को मारा जा रहा है. उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है, वहां की हिंदू बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम चिंतित है. वहां तख्तापलट किए जाने के बाद हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदू के धन, धर्म और उनके चरित्र को नष्ट किया जा रहा है. 

Himachal Pradesh का सबसे अमीर वर्ष कहलाएगा साल 2032, 2027 होगा प्रदेश का आत्मनिर्भर वर्ष

बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा, बलात्कार, अपहरण, लूटपाट, आगजनी और प्रमुख नागरिकों और संतो की गिरफ्तारी से समाज आक्रोशित है, क्योंकि बांग्लादेश प्रशासन हिंदुओं को किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नहीं कर रहा है, इसलिए हिंदू समुदाय एक अनाथ समाज की तरह बन गया है, इसलिए आज हम सभी ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के समर्थन में इकट्ठे होकर डीसी ऊना को ज्ञापन सौंप कर हिंदुओं की सुरक्षा किए जाने की मांग की है.

आज के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य धार्मिक संगठनों ने एक आवाज में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा किए जान की मांग की है. वहीं, जिला प्रशासन की मांने तो सनातन  सभा की तरफ से हिंदुओं की सुरक्षा किए जाने को लेकर एक ज्ञापन मिला है जो राष्ट्रपति जी को  कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news