Water Scam News: ठियोग उपमंडल के पानी घोटाले में जल शक्ति विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2586530

Water Scam News: ठियोग उपमंडल के पानी घोटाले में जल शक्ति विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

शिमला में ठियोग उपमंडल के पानी घोटाले में जल शक्ति विभाग ने बड़ी कारवाई की है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार जल शक्ति विभाग के 10 अधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किए हैं.

Water Scam News: ठियोग उपमंडल के पानी घोटाले में जल शक्ति विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

समीक्षा कुमारी/शिमला: शिमला में ठियोग उपमंडल के पानी घोटाले में जल शक्ति विभाग ने बड़ी कारवाई की है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार जल शक्ति विभाग के 10 अधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद सस्पेंड किए जाने के आदेश किए हैं.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, ठियोग के पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा और पूर्व प्रधान ने आरटीआई का हवाला देते हुए आरोप लगाए थे कि ठियोग उप मंडल में पीने के पानी की सप्लाई में बड़ा घोटाला हुआ है. क्षेत्र में पीने की पानी की सप्लाई ठेकेदार ने मोटर साइकिल और छोटे वाहनों से दिखाई है. कुछ वाहनों के नंबर ऐसे हैं जिनका कहीं रिकॉर्ड ही नहीं है, उन्हें भी लाखों रुपये की पेमेंट की गई है, जबकि टैंकर से पानी की सप्लाई होनी थी. 

IGMC में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, निकाले गए कर्मियों को वापस रखने के आदेश

इस घोटाले को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा...
इस मामले में बीते दिन कुलदीप सिंह राठौर ने कहा था कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की होगी. इसके साथ ही कहा था कि यह मामला ध्यान में आने के बाद डीसी और एसडीएम से बातचीत कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने घोटाले की बात को मानते हुए कहा कि जिस तरह से बताया जा रहा है उससे यह बहुत बड़ा घोटाला लग रहा है, लेकिन जांच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता.

WATCH LIVE TV

Trending news