Shimla News: प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान, सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2363005

Shimla News: प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान, सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा

Shimla News: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर राज्य में बादल फटने से हुए उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली। 

Shimla News: प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान, सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा

Shimla News(Samiksha Kumari): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से तबाही हुई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश से हुई तबाही को लेकर सचिवालय में आपात बैठक की. साथ ही सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट लेने के साथ सभी संबंधित जिलों के उपयुक्त को रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक शिमला, कुल्लू और मंडी में 50 लोग बादल फटने की घटनाओं से लापता हैं. जबकि तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 3 लोग सुरक्षित निकाले गए हैं.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश से तीन जिलों ने नुकसान हुआ है. रामपुर के झाखड़ी समेज खड्ड में 36 लोग लापता हैं, जिसमें दो लोगों के शव बरामद हो गए हैं जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसी तरह मंडी पधर में 9 लोग लापता हैं एक शव बरामद हो गया है. एक व्यक्ति को जख्मी हालत में बाहर निकाल लिया है. कुल्लू के मलाणा में पॉवर प्रॉजेक्ट के डैम को भी भारी नुकसान हुआ है.

सीएम ने आगे कहा वह और राजस्व मंत्री खुद मौके के लिए रवाना हो रहे हैं. मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए NDRF,SDRF, ITBP सहित स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्मी को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है. केन्द्र सरकार में मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से फोन पर बात हुई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि लापता लोगों में पर्यटन शामिल नहीं है. साथ ही लोगों को पैनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है. राहत बचाव कार्य चल रहा है और लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि नदी नालों के समीप ना जाएं और  पर्यटक भी सावधानी बरतें.

Trending news