Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2347408
photoDetails0hindi

HP MLA Oath Ceremony: हिमाचल विधानसभा में नवनिर्वाचित तीनों विधायकों ने ली शपथ, विधानसभा में बनी ऐतिहासिक जोड़ी

Himachal MLA Oath Ceremony: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव पर आज तीनों विधायकों ने शपथ ली. इनमें कमलेश ठाकुर, आशीष शर्मा और हरदीप सिंह बावा ने शपथ ली. 

1/9

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली . 

 

2/9

हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई.

 

3/9

शपथ लेने वाले तीन नवनिर्वाचित विधायकों में देहरा से विधायक मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा ने शपथ ली. 

 

4/9

हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब पति और पत्नी की जोड़ी एक साथ विधायक के रूप में सदन में नजर आएंगे. कमलेश ठाकुर देहरा से उपचुनाव जीतकर विधायक बनी हैं. 

 

5/9

मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदस्यों की संख्या 65 है. आज तीन नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ लेने के बाद सदस्यों की संख्या पूरी 68 हो गईं है. इनमें कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 28 विधायक हैं. विधानसभा में अब कोई भी निर्दलीय विधायक नहीं है. 

 

6/9

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 34 का आंकड़ा चाहिए. कांग्रेस के पास विधानसभा में स्पष्ट बहुमत है और अब सरकार पूरी मजबूत नजर आ रही है.

 

7/9

बता दें, हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव के बाद सियासी उठा पटक देखने को मिली. कांग्रेस के छह विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और  इसके बाद व्हिप के उल्लंघन पर कांग्रेस विधायकों के सदस्यता चली गई. वहीं, तीन निर्दलीय विधायकों ने भी अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया. 

 

8/9

सियासी उठापटक के चलते पहले कांग्रेस विधायकों की सदस्यता जाने से छह सीटों और फिर निर्दलीय विधायकों की इस्तीफे से तीन सीटों पर उपचुनाव हुए. कुल नौ सीटों पर उपचुनाव में छह पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा जीती. 

 

9/9

कुल-मिलाकर इन उपचुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा. इसके अलावा बता दें, हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त महीने के अंत में संभावित है. विधानसभा के मानसून सत्र के खूब हंगामेदार रहने की संभावना है.