Saraswati Puja wishes in hindi: ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से बसंत पंचमी पर पूजा की जाती है. इसे कई जगह सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मैसेज जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों को भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार, जीवन में खुशियां लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार. सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार आओ हम सब मिलके मनाएं दिल में भर के उमंग और प्यार, सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं.
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग. आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग हैप्पी बसंत पंचमी 2024.
हर दिन नई मिले खुशी आपको, दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त, जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको. हैप्पी बसंत पंचमी 2024.
बहारो में बहार बसंत, मीठा मौसम मीठी उमंग, रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग, तुम साथ हो, तो है इस जिंदगी का एक अलग रंग, हैप्पी बसंत पंचमी 2024.
तू स्वर की दाता है, तू ही वर्णों की ज्ञाता, तुझमें ही नवाते शीष, हे शारदा मैया, दे अपना आशीष. बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़