नाहन में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2468730

नाहन में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

Nahan Dog News: नाहन शहर में आवारा कुत्ते सबके लिए परेशानी का कारण बन गए हैं. ऐसे में लोगों का  घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. 

नाहन में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

Nahan News: ऐतिहासिक शहर नाहन के वार्ड नंबर 11 में लोग आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान है लोगों की परेशानी पिछले लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन ना तो नगर परिषद और ना ही स्थानीय प्रशासन इस दिशा में कोई कदम उठा रहा है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक शख्स द्वारा यहां पर 30 से 40 के करीब आवारा कुत्तों को रखा गया है, जो हमेशा लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रहते है. उन्होंने कहा कि इन कुत्तों के कारण यहां गंदगी का आलम बना हुआ है और यहां से निकलने वाली बदबू के कारण आसपास के लोगों का रहना भी मुश्किल हो गया है. वहीं आसपास के रहने वाले दुकानदार भी समस्या से परेशान है. 

 Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन हिमाचल के तमाम देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

लोगों का कहना है कि कुत्तों के डर से अब आना जाना भी मुश्किल हो गया है और यहां रहने वाले लोग कई बार इस बारे में नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

Dussehra 2024: शिमला के जाखू मंदिर में होगा दशहरे का भव्य आयोजन, CM सुक्खू करेंगे रावण दहन

लोगों ने यह भी बताया कि कुत्तों के डर से खासकर छोटे बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे कुत्तों के डर से ना तो अकेले स्कूल जा पाते हैं और ना ही किसी अन्य कामकाज के लिए घर से बाहर निकाल पाते है. 

रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन

Trending news