Nurpur Farmer News: नूरपुर के मैदानी क्षेत्रों में अपनी फसलों को लेकर बारिश पर निर्भर रहने वालें किसानों ने गेहूं की बिजाई करना शुरू की है. पढ़ें बारिश को लेकर किसानों ने क्या कहा.
Trending Photos
Nurpur News: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मैदानी नूरपुर , ज्वाली, सुलयाली,इंदौरा फतेहपुर के क्षेत्रों में अपनी फसलों को लेकर बारिश पर निर्भर रहने वालें किसानों ने गेहूं की बिजाई करना शुरू की हुई है.
Paatal Lok Season 2 का धमाकेदार टीजर आउट, कीड़े की कहानी सुनाते दिखे जयदीप अहलावत
हालांकि इन क्षेत्रों मे गेहूं की फसल अक्तूबर, नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक बिजाई हो जाती थी, लेकिन इस बार बारिश ना होने के कारण किसान अपनी फसलों को नहीं बीज पाए थे. किसान राज कुमार ने कहा कि वैसे तो गेहूं की बिजाई अक्तूबर व नवम्बर के बीच में होती थी!, लेकिन उस समय भगवान का साथ नहीं मिला.
अब मिला है बारिश हुई है तो गेहूं की बिजाई कर रहे हैं. अब तो भगवान का करिश्मा है या हमारी किस्मत है और भगवान साथ देगा तो फसल अच्छी हो सकती है. वहीं, अन्य किसान ने कहा कि बारिश ना होने पर फसल की बिजाई में देरी हो गई है. अब बारिश हुई है अब हम फसल बीज रहे हैं. आगे जो भगवान को मंजूर हो वही होना है. हम फसल बीज रहे हैं.
Shimla Water Scam: ठियोग में पानी का घोटाला, टैंकर के बजाय मोटर साइकिल और कारों में पानी की सप्लाई!
इसके अलावा ट्रैक्टर ड्राइवर ने कहा कि जो बारिश हुई है. वो बहुत अच्छी हुई है. हम किसानों के लिए दिन-रात खेतों में फसल बिजाई को लेकर मेहनत कर रहे हैं. बारिश भले देरी से हुई है भगवान का शुक्रिया है जो देरी से हुई अच्छा है.
रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर