Navratri Day 1 Kalash Sathapana Vidhi: 15 अक्टूबर से नवरात्रि का आरंभ हो रहा है. पहले दिन कलश स्थापना का महत्वपूर्ण रीति-रिवाज है. ऐसे में जानिए कलश स्थापना कैसे करना करना चाहिए.
Trending Photos
Navratri Day 1 Kalash Sathapana: कल यानी 15 अक्टूबर से नवरात्रि का आरंभ हो रहा है. पूरे देश में मां के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं, मां के आगमन को लेकर हर तरफ बाजार भी सामानों से भरे हुए हैं.
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का महत्वपूर्ण रीति-रिवाज है. कलश स्थापना से ही आगे की विधि शुरू होती है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको कलश स्थापना करना चाहिए.
ये है सामान की लिस्ट:
एक कलश (ब्रास, जिंक, सिल्वर, या ब्राउज़ हो सकता है)
सुपारी (धन के प्रतीक के रूप में)
रोली और अक्षट (लाल और सफ़ेद रंग की)
कलश के ऊपर सुपरी रखने के लिए पूजा थाली
पुष्पमाला (फूलों की माला)
अन्न (चावल या गेहूं के दाने)
पान के पत्ते
नरियल
पंचामृत
कन्या पूजन के लिए जल और चुनरी
एक कुल्हड़ (कलश को ऊंचा रखने के लिए)
Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरुप को क्या प्रसाद चढ़ाना चाहिए
ऐसे करें कलश की स्थापना
1. सबसे पहले आप एक पूजा स्थल का चयन करें, जो पूजा के लिए शुभ हो और वहां एक चौकी या मंडप तैयार करें.
2. इसके बाद कलश को अच्छी तरह से साफ करें. उसमें पान के पत्ते, सुपारी, अदरक, नरियल, अन्न, रोली, अक्षट, और गंध डालें. फिर कलश के मुंह पूजा स्थल की ओर करके रख दें.
3. इसके बाद आप ध्यान करें और ईश्वर की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.
4. अब कलश पूजा करें. आप चाहे तो कलश की पूजा किसी पंडित से भी करा सकते हैं. वहीं, आप दीपक, फूल, फल सब चढ़ाकर आरती करें.
5. इसके बाद आप कन्या पूजन के लिए बच्चियों की पूजा करें और उनके पैरों को धोकर आशीर्वाद लें. आप उन्हें विधि विधवत खाना खिलाएं और जाते-जाते उन्हें उपहार भी दें.
6. वहीं, पूजा के बाद पुष्पमाला और पंचामृत को कलश के चारों ओर छिड़क दें और अपने गृह में सुख, शांति, और समृद्धि की कामना करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)