Himachal Murder News: हिमाचल के ज्वाली में मर्डर! पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, जांच जारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2562775

Himachal Murder News: हिमाचल के ज्वाली में मर्डर! पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, जांच जारी

Himachal Murder News: ज्वाली की पंचायत बनोली के भरमाड़ा में मर्डर की खबर सामने आ रही है. वहीं. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. साथ ही आगे की जांच की जा रही है. 

Himachal Murder News: हिमाचल के ज्वाली में मर्डर! पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, जांच जारी

Nurpur Murder News: पुलिस थाना ज्वाली के तहत पड़ती पंचायत बनोली के गांव भरमाड़ा में सोमवार सुबह करीब चार बजे एक स्थानीय व्यक्ति का मर्डर हो जाने की जानकारी मिली है. जिसपर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाही करते हुए आरोपी को दबोच लिया है. 

मिली जानकारी अनुसार, स्थानीय रछपाल सिंह उर्फ पालु करीब 44 वर्षीय पुत्र मुंशी राम निवासी बनोली बीती रात नजदीक के गांव भरमाड़ा में नुआला देखने गया था. जहां पर सोमवार सुबह करीब चार बजे उक्त गांव के एक युवक ने तेजधार हथियार से उस पर वार कर दिया.  जिसे तुरन्त समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

वहीं वार करने वाला युवक वहां से भाग निकला, जिसे पुलिस द्वारा बेही पठियार क्षेत्र से पकड़ लिया गया है. जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने फोन पर बताया की पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. साथ ही आरोपी करनैल सिंह उर्फ शुनका करीब 46 वर्षीय पुत्र साली राम को भी दबोच लिया है. अब आगे की कार्रवाही की जारी है. 

18 से 21 दिसंबर तक चलेगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कही ये बात

बताया जा रहा है मृतक की 3 छोटी -छोटी बच्चिया हैं. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए पीड़ित परिवार को न्याय की अपील की है. पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सुबह लगभग 4 बजे घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को महज 4 घंटों में गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके से तथ्य एकत्रित किए हैं. साथ ही जांच जारी है. अगर कुछ अन्य तथ्य भी सामने आएंगे तो उस पर भी कारवाई की जाएगी. 

रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर

Trending news